विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर जागरूकता
कार्यक्रम
आज के दिव्यांग कल के भविष्य - मुकेष ठाकुर
दिनांक 2 अप्रैल 2017 रायसेन- भारत के प्रधान मंत्री जी द्वारा
दिव्यांग बच्चों के लिए विषेष योजनाएं क्रियाषील है। इसी श्रृंखला में आज रायसेन
जिले के मानसिक पुर्नवास केन्द्र एवं जिज्ञासा मानसिक दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र व्ही.आई.पी. कालोनी
रायसेन के संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विषेष रूप
से जिला चिकित्सालय रायसेन के विषेष चिकित्सक डॉ. ए.सी.अग्रवाल एवं डॉं.
के.के.लेडवानी श्री विनोद साहू प्रषासनिक अधिकारी कु. रेणु तिवारी साइकोलॉजिस्ट यासमीन नसीर मोबाइलिटी स्पेषिलिटी श्री एस.एल.षिल्पी की विषेष भागीदारी रही।
कार्यक्रम में जिज्ञासा मानसिक दिव्यांग
पुर्नवास केन्द्र के संचालक श्री मुकेष
ठाकुर द्वारा दिव्यांग एवं उनके अभिभावकों को मूल स्थिति एवं दिव्यांगों को स्वयं
की देखभाल एवं स्वयं की तैयारी के लिए टिप्स दिये। जिससे वह अपने जीवन को पुर्न
आत्मनिर्भर होकर आगे बड़े। जागरूकता कार्यक्रम में दिव्यांग एवं परिजन को वीडियों
के माध्यम से दषा और दिषा को सरल तरीके से अपने जीवन में लाने के उद्देष्य से
दिखाया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आनन्द भगत फिजोथैरेपिस्ट नेहा ठाकुर अरविन्द सिंह ममता यादव मीना चौधरी कविता साहू शायमा खान प्रताप सिंह। साथ ही दिव्यांग इमरान द्वारा डांस की अनूठी
प्रस्तुती दी गई। जिसने सबका मन मोह लिया। दिव्यांग राकेष ने गीत के माध्यम के
अपनी प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम का संचालन मुकेष ठाकुर द्वारा किया
गया एवं कार्यक्रम का आभार नेहा ठाकुर द्वारा किया गया।