आज दि 20 अप्रेल 2017 रायसेन स्थित जिज्ञासा मानसिक पुर्नवास केन्द्र वी पी आई
कालोनी के विषेष दिव्यागों को सस्थां द्वारा विषेष वाहन से जिले के महान प्राचीन सांची स्तूप का भ्रमण किया जिसमें विषेष दिव्यांगों ने स्तूप की कला क्रतियों एवं कला स्थल पर जाकर भ्रमण किया । दिखाया गया।
संस्था के संचालन श्री मुकेष ठाकुर हारा विषेष दिव्यांगों को सरल एवं सुगम तरीके से स्थल पर ले जाया गया । साथ ही ठाकुर हारा विषेष दित्यांगों में सरल एवं सुगम सरीफे से स्थल पर ले गए साथ ही विषेष दित्यांगो मुकेष मिर्धा ने डांस कर सभी का मन मोह लिया।
टीम का नेतृत्व कर रही विषेष षिक्षिका ममता यादव ने बताया कि दिव्यांगों को यदि उचित एवं सरल तरीके से उनका मार्ग दर्षन किया जाए तो वो भी समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
टीम में प्रमुख रूप से दिव्यांग मो इमरान ए राकेषकुषवाहए अमानए नीतेषए संजय बेलानीए अंकुष दुबे रोहित चोकसे एकान्हां शर्मा ए षिवांस यादवए के साथ साथ संस्था के विषेष षिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें प्रमुख मीना साहु कबिता साहु भवेन्द्र एवं नेहा ठाकुर डॉ आनन्द भगत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।